चिकनगुनिया सहित कैसे भी शरीर दर्द को बगैर पेनकिलर टेबलेट लिये दूर करने वाले एक अद्भुत तेल को स्वयं अपने घर में बनाकर उपयोग में ले सकें ऐसे उपयोगी तेल के लिये आवश्यक सामग्री :-
50 ग्राम सरसों का तेल
50 ग्राम तिल का तेल
15 लौंग
1 टुकडा दालचीनी
2 टेबल स्पून अजवायन
1 टेबल स्पून मेथी दाना
1 छोटा टुकडा अदरक पिसा
हुआ
1 टी स्पून हल्दी
2 बडे पीस कपूर
1 टेबल स्पून एलोवेरा
जैल
विधि :-
कढाई
मे दोनो तेल डाल कर पहले तेज आंच पर गर्म करें फिर गैस को धीमी करके हल्दी और कपूर
को छोड कर सारी सामग्री इसमें
डाल दें, जब तक सारी वस्तुएँ
जल न जाएं और उन का सत तेल मे ना आ जाए, जिसमें करीब 25-30 मिनिट का समय लग सकता है तब तक इन्हें
तेल में धीमी आंच पर पकने दें । जब तेल का रंग गहरा हो जाए तब गैस बंद कर दें और
उसमे हल्दी व कपूर मिला दें । जब तक कपूर घुल ना जाए तब तक तेल को ठंडा होने दें
फिर इस तेल को छान कर एक शीशी मे भर कर रख लें,
शरीर
में कैसा भी तेज दर्द हो, इस तेल की मालिश से दूर हो जाएगा ।
कृपया
कोई भी पेन किलर टेबलेट डॉक्टरी परामर्श के बगैर ना खाएँ । चिकनगुनिया मे ये तेल बहुत असरदार है । स्वयं बनाकर व
प्रयोग करके देखें जिन्हे
ऐसी कोई भी तकलीफ हो।
चिकनगुनिया
में पैरो में और जॉइंट पेन ज्यादा होता है । यह तेल 100% फायदेमंद है लगाते ही पहले दिन से आराम आना शुरू हो जाएगा । पूर्ण आराम
होने तक दिन मे 3 बार नियमित मालिश
करें ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी अमल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...