सबसे
पहले आज 17-01.2020 के दैनिक भास्कर इन्दौर पेज 2 पर प्रकाशित ये खबर...
बाथरुम
में नहाने गई कम्प्यूटर साईंस की 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में
मौत हो गई । पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि गैस गीजर के कारण छात्रा की मौत
हुई । परिजन ने छात्रा की त्वचा व आंखें दान कर दी ।
अन्नपूर्णा
टी. आई. सतीश द्विवेदी ने बताया घटना वैशाली नगर में टायर कारोबारी विपुल जाविया
(पाटीदार) के घर हुई । उनकी 19 वर्षीय बेटी प्रियांशी सुबह साढे 7 बजे बाथरुम में
नहाने गई थी । चाचा प्रकाश जाविया ने बताया कि वह सांवेर रोड स्थित श्री वैष्णव
इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी में कम्प्यूटर साईंस की सेकंड ईयर की छात्रा
थी । टी. आई. द्विवेदी के मुताबिक बाथरुम में गैस और सोलर गीजर दोनों लगे हैं ।
छात्रा ने गैस गीजर का स्वीच ऑन कर रखा था । लगातार पानी गरम होने से संभवतः
ऑक्सीजन की कमी हुई और गीजर की फ्लेम से कॉर्बन मोनो ऑक्साईड गैस जमा हो गई इससे
वह बेहोश हुई । अगर समय रहते दरवाजा खोल देते तो उसकी जान बच जाती ।
Click & Read Also-
अभी-अभी
ही इस प्रकार की यह तीसरी दुर्घटना है जो इस प्रकार बाथरुम में गैस गीजर चलाकर
नहाने से आज इन्दौर में हुई है । हाल ही में बम्बई में घटी घटना का वीडियो भी कल
ही सामने आया था उसे भी हम आपकी जानकारी हेतु यहाँ प्रसारित कर रहे हैं ।
Click & Read Also-
आप
कृपया विशेष ध्यान दें कि भूलकर भी बाथरुम में गैस गीजर नहीं लगवाएं और यदि लगा
रखा है और आपकी खुशकिस्मती से ऐसी कोई दुर्घटना आपके सामने नहीं आई हो तो तत्काल
उसे बाथरुम से निकलवा दें ।
यदि
आर्थिक बचत के कारण आप गैस गीजर लगवा भी रहे हों तो इसे खुले स्थान पर ऐसी जगह
लगावे जहाँ से हवा का मुक्त प्रवाह बना रह सके फिर भले ही आपके बाहर से बाल्टी
भरकर बाथरुम में ले जाने की मेहनत अलग से ही क्यों न करनी पडे ।
Click & Read Also-
देखिये कल मिलने वाला बम्बई की घटना का यह वीडिओ-
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी अमल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...