अलसी के तेल के जीवनरक्षक फायदे


             पूर्व पोस्ट 'जीवनदायिनी प्राकृतिक अलसी - नया नजरिया' केे   उपयोगिता के मान से लोकप्रिय होने के बाद अब जानिए सिर्फ अलसी के  तेल के फायदे

            फ्लेक्स सीड ऑईल - जिसे अलसी के बीज का तेल या लिनसीड ऑईल भी कहा जाता है, इसमें मानव शरीर के लिये परम स्वास्थ्योपयोगी ओमेगा-3 विटामिन जो अधिकांशतः मछली के तेल में व कुछ अंशों में अखरोट में ही पाया जाता है वह इसमें मछली के तेल के मुकाबले पूर्णतः शाकाहारी होने के बावजूद भी 50% अधिक मात्रा में उपलब्ध होता है एवं हमारे शरीर के लिये परम उपयोगी लिग्नेंस (lignans) भी अनाज से कई गुना अधिक मात्रा में उपलब्ध रहता है । 

            यह शरीर की कई बिमारियों व इनके मिलते-जुलते लक्षणों के उपचार में बहुत लाभदायक है जैसे -
            Cardiovascular system,
            Immune system,
            Circulatory system,
            Reproductive system,
            Nervous system,
            Joints pain,
            Heart disease
          
आंत्र रोग जैसे Inflammatory Bowel syndrome,
            Arthritis,
            Unbalanced Heart Condition
           
कर्क (cancer) रोग निवारक,
          
एड्स मरीजों की हड्डियों के इलाज में सिर्फ इसी तेल के ले सकने की इजाजत होती है.

           
यह केंसर (कर्क) रोग के दुष्प्रभाव को कम करने में अत्यंत मददगार है और कई तरह के केंसर (कर्क) रोगों को बढ़ने से रोकता है ।

             
यह कैल्शियम को शरीर में समाने में मदद करता है ।

           
मासिक धर्म से पूर्व के दर्द व कष्ट को भी कम करने में काफी उपयोगी है ।

            इसमें खनिज तत्व व विटामिन जैसे-
            Vitamin B1, B2, B6, Potassium, Lecithin, Magnesium, Fibre, Protein, Copper, Iron , Manganese, Phosphorous, Sodium, Zinc
बेमिसाल हैंजो शरीर को बलवान और रोग प्रतिरोधी बनाते हैं ।

            खून को गाढ़ा होने से व थक्का बनने से रोकता है । Atherosclerosis

           
ब्लड प्रेशर तकलीफ से पीड़ित मरीजों को राहत देता है ।

           
रक्त पैलेट्स को कम चिपचिपा बनाता है ।

           
जिगर की कार्यशैली को बढ़ाता है ।

           
इन्सुलिन की आवश्यकता को कम करता है जिससे डायबिटीज  के रोगियों को आराम मिलता है ।

           
नज़र तेज करता है और रंग दोष में सुधार लाता है ।

           
वसा को पिघलाता है ।

            
इसकी मदद से मांसपेशियों की थकान से जल्दी उभर पाते हैं ।

          
यह खराब कोलेस्ट्रोल कम करता है और ह्रदय के लिए रामबाण औषधि है ।

           
किसी भी उपयोगिता के लिये कभी भी अलसी का तेल अथवा फ्लेक्स ऑईल केप्सूल Capsules मंगवाने  के लिए आप +91 7987570703. इस मोबाईल नं. पर WhatsApp  कर  सम्पर्क कर सकते हैं-
  

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 टिप्पणियाँ:


  1. बहुत उपायोगिहै आलसि, मै ३ बर्ष से नियमित ४ चमच पाउडर ले रहा हु । मै प्रोस्टेड और सुगर रोग से पिडित हु, आलसी बहुत अच्छा काम कर रहा है । यहलेख के लिए आपको बहुत बहुत धन्न्यबाद ।

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...