आपने अपने घर के किसी बुजुर्ग को या किसी अन्य परिचित को कभी बदहजमी व
खट्टी डकार जैसी समस्या होने पर घर के ही किचन में मौजूद बेकिंग सोडा को पानी
में मिलाकर व उसमें यथेष्ट मात्रा में नींबू का रस मिलाकर पीने के बाद राहत महसूस
करते अवश्य देखा होगा । लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ-
एक गिलास गर्म कुनकुने पानी में आधे नींबू के रस के साथ एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर यदि नित्य सुबह अथवा सुबह के भोजन के बाद लिया जावे तो इस मिश्रण का जादुई प्रभाव हमारे शरीर के रोग-प्रतिरोधी तंत्र को सशक्त बनाता है ।
यह पेय शरीर में संचित अनावश्यक चर्बी को गलाकर व पचाकर बढा हुआ वजन कम करते
हुए मोटापे को दूर करने में मदद करता है ।
किडनी में संचित विषाक्त पदार्थों को पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर
निकालकर शरीर को डिटॉक्स करते हुए अंदर से साफ व स्वस्थ रखता है ।
किसी भी कारण से हो सकने वाले कैंसर रोग की संभावनाओं को दूर करता है
व यदि कैंसर रोग शरीर में पनप रहा हो तो धीमी गति से उसका प्राकृतिक निदान करता
है ।
क्या हैं हम और क्या हमें होना चाहिये...?
हमारी पाचन प्रणाली को सशक्त बनाता है व हमारे शरीर के PH लेबल को संतुलित रखता है ।
Click & Read Also-
हमारी पाचन प्रणाली को सशक्त बनाता है व हमारे शरीर के PH लेबल को संतुलित रखता है ।
सामान्य से लगने वाले नींबू व बेकिंग सोडा के इन फायदों को लेने के
लिये आप एक सप्ताह इसका नियमित सेवन करें व दो सप्ताह प्रयोग बंद रखने के बाद पुनः एक सप्ताह फिर के क्रम में इसका उपयोग बनाये रखें ।
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (31-12-2019) को "भारत की जयकार" (चर्चा अंक-3566) पर भी होगी।--
जवाब देंहटाएंचर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'