हमारे
खाद्यान्न में तले हुए व्यंजन,
मिठाईयां, निरन्तर
चलन में बढते फास्ट-फूड, शराब-सिगरेट, तम्बाकू के सेवन के साथ ही
वायुमंडल में व्याप्त घातक जहरीले रसायनों के कारण हमारे शरीर की रक्त नलिकाओं में
ठोस चिकनाई व कोलेस्ट्रॉल की मात्रा सामान्यतः बढती जाती है, जो रक्त परिभ्रमण की अनवरत
चलने वाली प्रक्रिया के द्वारा ह्दय तक जाकर फिल्टर नहीं हो पाती और धीरे-धीरे
वहाँ जमा होते रहकर उन्हें संकरा करते हुए दिल की सामान्य धडकनों को अनियमित करना
प्रारम्भ कर देती है जिसके कारण हम सांस लेने में दिक्कत, कमजोरी, चक्कर आना, तेज पसीना, बैचेनी व पेट से उपर के भाग
में कहीं भी और प्रायः सीने या छाती में बांयी ओर दर्द का अहसास करते हैं और यही
स्थिति निरन्तर बढते क्रम में होते रहने के बाद आगे जीवित रहने के लिये डॉक्टर
बेहद खर्चीली एंजियोप्लास्टी और कभी-कभी जीवन के लिये खतरनाक बाय-पास सर्जरी का
अंतिम विकल्प हमारे अथवा हमारे परिजनों के समक्ष रखते हैं जिसका दुष्परिणाम पूरे
परिवार के लिये कभी-कभी जिंदगी भर की संचित बचत को उपचार में खर्च कर देने, बडा कर्ज लेने और किस्मत
यदि खराब हो तो इसके बाद भी हमारे प्रिय परिजन को सदा-सर्वदा के लिये खो देने के
रुप में हमारे सामने आता है ।
इस स्थिति से बचाव के लिये समय रहते क्या कुछ किया जा सकता है ? निःसंदेह
हाँ...
अलसी के गुणों से हम अपरिचित नहीं हैं । मानव शरीर के लिये इसका तेल
और भी अधिक गुणों का भंडार स्वयं में संजोकर रखता है किंतु उसमें भी घानी की
अशुद्धियां, वसा की
मौजूदगी और वातावरण के अच्छे-बुरे कारकों का प्रभाव मौजूद रहता ही है । इन
अशुद्धियों को दूर करते हुए शरीर के लिये उच्चतम परिष्कृत पद्दतियों से निर्मित 'फ्लेक्स ऑईल जेल केप्सूल' जिसमें ओमेगा 6, ओमेगा 9, अनिवार्य फेटी एसिड, फाईबर, प्रोटीन, जिंक, मेग्निशीयन, विटामिन व 65% तक शुद्ध
ओमेगा 3 मौजूद
रहता है । ये सभी मित्र घटक हमारे शरीर की रक्त नलिकाओं में मौजूद सभी प्रकार की
अशुद्धियों की सफाई करने का कार्य अत्यंत सुचारु रुप से करने में सक्षम होते हैं ।
यदि हम स्वयं इसका परीक्षण करके देखें तो थर्मोकोल (जो कभी भी नष्ट
नहीं होता व यदि इसे जलाया भी जावे तो और भी घातक रासायनिक प्रक्रिया के द्वारा
वायुमंडल में व्याप्त होकर हमारे शरीर के लिये अधिक नुकसानदायक साबित होता है)
इसकी किसी भी शीट का एक चने के बराबर छोटा टुकडा लेकर व इस फ्लेक्स ऑईल जेल
केप्सूल के एक केप्सूल को सुई की नोक से पंचर करके इसमें मौजूद उच्चतम गुणवत्ता के
तेल को अपनी हथेली अथवा किसी प्लेट में निकालकर उसमें थर्माकोल के इस छोटे से
टुकडे को डाल दें तो हम देखेंगे कि बमुश्किल 2 मिनिट से भी कम अवधि में उस केप्सूल में मौजूद शुद्ध परिष्कृत जेल
तेल में वह थर्माकोल का टुकडा
गायब हो जाता है ।
जब इसी फ्लेक्स ऑईल
केप्सूल को हम अपने सामान्य आहार में आवश्यकतानुसार शामिल कर लेते हैं तो इसी
प्रकार इसके शक्तिशाली घटक हमारे शरीर की रक्त-नलिकाओं में जमा सारा बे़ड
कोलेस्ट्राल व अन्य अशुद्धियों को साफ करते हुए उन अवशिष्ट पदार्थों को मल-मूत्र
के माध्यम से आसानी से शरीर से बाहर निकाल देते है और हम इन्हीं खान-पान व वातावरण
में निरोगावस्था में अपना सामान्य जीवन जीते रह सकते हैं ।
यदि
उपरोक्त शारीरिक समस्याओं से ग्रस्त कोई भी व्यक्ति इस फ्लेक्स ऑईल जेल केप्सूल को
2 या 3
केप्सूल
आवश्यकतानुसार प्रतिदिन चार माह (120 दिन) तक नियमित रुप
से ले तो इस कम्पनी के उत्पादों के विस्तृत जानकारों के मुताबिक वह अपनी शारीरिक समस्याओं से मुक्त हो सकता है, स्वस्थ
व्यक्ति भी 2 केप्सूल प्रतिदिन 2 के लगभग लगातार ले तो वह अगले एक वर्ष तक
रक्त नलिकाओं की किसी भी समस्या से स्वयं को मुक्त रख सकता है ।
इन केप्सूल्स के विषय में अधिक जानकारी चाहने वाले इच्छुुुक मोबाईल नं. +91 7987570703 पर सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
बहुत अच्छी जानकारी ..आभार!
जवाब देंहटाएंब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, " केलकुलेटर का धोखा - ब्लॉग बुलेटिन " , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएंहर्ट अटैक के बाद सीने मे दर्द होता है;ईलाज बताए
जवाब देंहटाएं